¡Sorpréndeme!

Shopkeeper Shot Dead In Bhali Anandpur Village Of Rohtak|रोहतक में दुकानदार की 8 गोली मारकर हत्या

2023-02-09 119 Dailymotion

#Rohtak #ShotDead #BhaliAnandpurVillage
रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में बुधवार शाम करीब पौने सात बजे अज्ञात लोगों ने शराब ठेके के पास दुकानदार बलराज उर्फ पप्पू की आठ गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है। पुलिस वारदात को अज्ञात लोगों से अचानक हुई झड़प के बाद हत्या मानकर चल रही है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि भाली गांव के बाहर रोहतक-जींद रेलवे लाइन के नजदीक गांव से बाहर शराब का ठेका है। वहां पर गांव के करियाना दुकानदार बलराज का मुंह के बल लहूलुहान हालत में शव मिला है।